Type Here to Get Search Results !
CG Update Join Join Now

SBI CBO Recruitment 2025: ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी, एसबीआई बैंक में निकली 2964 पदों पर नौकरियां

CG Rojgar Alert - SBI CBO Recruitment 2025: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 9 मई से शुरू हो गई है. अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर 29 मई तक आवेदन कर सकते हैं. कुल 2964 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

SBI CBO Recruitment 2025


इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित लास्ट डेट तक आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट अप्लाई करने से पहले एसबीआई की ओर से जारी वैकेंसी नोटिफिकेशन के जरूर पढ़े. आइए जानते हैं कि इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास क्या योग्यता होनी चाहिए और आवेदकों का चयन कैसे किया जाएगा.
 
वेकेंसी की जानकारी-

State Bank of India - विभिन्न पद

कुल पदों की संख्या- 2964 पद


योग्यता

Any Graduate

आयु-सीमा-

उम्मीदवारों की आयु  21 -  30 वर्ष  होनी चाहिए।
 
आवेदन शुल्क

OBC - 750
 
ST/SC  - 00

GENERAL  - 750

महत्वपूर्ण दिनांक


आवेदन प्रारंभिक – 09-05-2025

आवेदन अंतिम - 29-05-2025

चयन प्रक्रिया-

सर्किल बेस्ड ऑफिसर पदों पर आवेदकों चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू आदि प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा. एग्जाम सीबीटी मोड में आयोजित किया जाएगा.परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, बैंकिंग ज्ञान, सामान्य जागरूकता और कंप्यूटर योग्यता जैसे विषय से सवाल पूछे जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं



आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया

  • बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए करियर सेक्शन में जाएं.
  • यहां SBI CBO Recruitment 2025 अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन करें और फाॅर्म भरें.
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें.

महत्वपूर्ण लिंक


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

© 2025-2026 All Rights Reserved By cgrojgaralert.com