Type Here to Get Search Results !
CG Update Join Join Now

CG PWD Bharti 2025: छत्तीसगढ़ सब इंजीनियर भर्ती

CG PWD Bharti 2025: - छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के अंतर्गत उप अभियंता (Sub Engineer) के 113 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन CG Vyapam Online Form आमंत्रित किए है। योग्यता रखने वाले छत्तीसगढ़ निवासी CG Vyapam पर ऑनलाइन आवेदन करें।।
CG PWD Bharti 2025: छत्तीसगढ़ सब इंजीनियर भर्ती


 
वेकेंसी की जानकारी-

उपअभियंता (सिविल)

उपअभियंता (विद्युत/याँत्रिकी)


कुल पदों की संख्या- 113 पद


योग्यता

उपअभियंता (सिविल) - राज्य शासन द्वारा स्थापित मान्यता प्राप्त संस्था से सिविल में न्यूनतम त्रिवर्षीय डिप्लोमा अथवा समकक्ष इंजीनियरिंग उत्तीर्ण।

उपअभियंता (विद्युत/याँत्रिकी) - राज्य शासन द्वारा स्थापित मान्यता प्राप्त संस्था से इलेक्ट्रिकल एवं मेकेनिकल में न्यूनतम त्रिवर्षीय डिप्लोमा अथवा समकक्ष इंजीनियरिंग उत्तीर्ण।

आयु-सीमा-

 उम्मीदवारों की आयु  आयु 20 - 35 वर्ष  होनी चाहिए।
 
आवेदन शुल्क

OBC - 00
 
ST/SC  - 00

GENERAL  - 00

महत्वपूर्ण दिनांक


आवेदन प्रारंभिक – 09-05-2025

आवेदन अंतिम - 02-06-2025

चयन प्रक्रिया-

लिखित परीक्षा (Written Exam)
दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
फाइनल मेरिट लिस्ट (Final Merit)

Red More  - 


आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले विभाग के वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जायें
  • मेनु बार में भर्ती या कैरियर सैक्‍शन का चयन करें।
  • छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल भर्ती विज्ञापन ढूंढे और डाऊनलोड करें।
  • सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं योग्‍य होने पर ही आवेदन करें।
  • Online आवेदन में मांगी गयी समस्‍त वांछित जानकारी भरें।
  • चाही गयी आवश्‍यक दस्‍तावेज, हस्‍ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड/संलग्न करें।
  • निर्देशानुसार आवेदन शुल्‍क का भुगतान करें।
  • आवेदन फार्म का निरीक्षण करें एवं त्रुटि होने पर सुधार करें।
  • अंतिम रूप से अवलोकन के पश्‍चात आवेदन फार्म विभाग को प्रस्तुत करें।
  • अब आप भविष्‍य की प्रतिक्रिया हेतु आवेदन की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।

महत्वपूर्ण लिंक





Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

© 2025-2026 All Rights Reserved By cgrojgaralert.com