Type Here to Get Search Results !
CG Update Join Join Now

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) जिला पंचायत बस्‍तर में निकली भर्ती, अंतिम तिथि 20 मई 2025

CG Rojgar Alert - प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन एवं सामग्री की उपलब्धता में सहायता के दृष्टिकोण से प्रत्येक कलस्टर में "आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन" के चयन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कार्यालय बस्तर, जगदलपुर में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) जिला पंचायत बस्‍तर में निकली भर्ती, अंतिम तिथि 20 मई 2025


 
वेकेंसी की जानकारी-

आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन

कुल पदों की संख्या -  विभिन्‍न पद


योग्यता

बी.ई/डिप्लोमा/12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवा अभ्यर्थी "समर्पित मानव संसाधन" चयन के लिए पात्र होंगे। बी.ई. सिविल तथा डिप्लोमा सिविल, एम.ए. (ग्रामीण विकास) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के नामों पर विचार किया जावेगा।

"समर्पित मानव संसाधन" के चयन हेतु न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता 12वी। उत्तीर्ण होना आवश्यक है

आयु-सीमा-

उपरोक्त सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु अधिकतम आयु  18 - 45  होनी चाहिए।
 
आवेदन शुल्क

OBC - 00
 
ST/SC  - 00

GENERAL  - 00

महत्वपूर्ण दिनांक


आवेदन प्रारंभिक – 09-05-2025

आवेदन अंतिम - 20-05-2025



Red More  - 


आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया

आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से दिनांक 20/05/2025 शाम 5 बजे तक आमंत्रित किये जाते है। निर्धारित तिथि उपरांत प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।

महत्वपूर्ण लिंक


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

© 2025-2026 All Rights Reserved By cgrojgaralert.com