Jagdalpur job placement 2025 : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर में दिनांक 22/05/2025 दिन गुरूवार को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। निजी (प्राईवेट) क्षेत्र एक नियोजक के कुल 11 पदों हेतु भर्ती किया जावेगा। इच्छुक आवेदक निर्धारित स्थल पर समयावधि में अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियां, एक-सेट छायाप्रतियां, एक पासपोर्ट साईंज फोटोग्राफ सहित, उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते है। यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क है।
Jagdalpur job placement 2025
संस्था का नाम:– Kaizen Motoventures Pvt Ltd. Ring Road No.1, Sarona, Raipur
पदों के नाम :–
- सेल्स ऑफिसर
- जॉब कंट्रोलर
- टेक्नीशियन
कुल पदों की संख्या - 11
शैक्षणिक योग्यता -
सेल्स ऑफिसर - ग्रेजुएशन
जॉब कंट्रोलर - ग्रेजुएशन
टेक्नीशियन - ITI डिप्लोमाधारी
महत्वपूर्ण लिंक -