Type Here to Get Search Results !
CG Update Join Join Now

महिला एवं बाल विकास विभाग जिला धमतरी में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती 2025

CG Rojgar Alert - महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर धमतरी में सुचारू रूप से संचालन व सभी सुसंगत कार्यवाहियों के लिए सेवा प्रदाताओं पदों का चयन किया जाना है। इस हेतु आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 18.05.2025 तक कार्यालयीन समय में आमंत्रित किये जाते है, विवरण निम्नानुसार है:-

महिला एवं बाल विकास विभाग जिला धमतरी में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती 2025


पद का नाम

  • Central Administrator – 01
  • कार्यालय सहायक 01
  • पैरा लीगल कार्मिक /वकील – 01


सुरक्षा गार्ड/नाईट गार्ड – 03


आयु सीमा:- 1. उपरोक्त सभी पदों हेतु अभ्यर्थी की आयु चयन किये जाने वाले वर्ष के 01 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो। राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप सभी छूटों को मिलाकर उनके लिये अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।


आवेदन तिथि


प्रारंभिक तिथि – 01/05/2025


अंतिम तिथि – 18/05/2025


विभागीय विज्ञापन –  click here


 विभागीय वेबसाइट - click here 





Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

© 2025-2026 All Rights Reserved By cgrojgaralert.com